Posts

Showing posts from February, 2016

भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को मंत्री पलीता, नौकरशाही में घमासान

Image
मेरे अफसर पाक-साफ - गागड़ा -दिवाकर मुक्तिबोध         ऐसा शायद छत्तीसगढ़ में ही होता है जब एक मंत्री अपने विभाग के आईएफएस अफसरों एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ई.ओ.डब्ल्यू) एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के छापे का विरोध करता हो तथा उसे विद्वेषपूर्ण कार्रवाई बताता हो। वनमंत्री महेश गागड़ा ने अपने तीन आईएफएस अफसरों एसएसडी बडगैया, एएच कपासी, केके बिसने व टीआर वर्मा के यहां मारे गए छापे का पुरजोर विरोध किया और आईएफएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हाल ही में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह से मुलाकात की। वन मंत्री ने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को क्या केवल वन विभाग में ही भ्रष्टाचार दिख रहा है? छापे के बाद बरामदगी को लेकर जितना प्रचार किया गया है, उतना कुछ नहीं मिला। छापे पूर्वाग्रह से ग्रसित थे और इस तरह के छापों से विभाग के अफसरों का मनोबल गिर रहा है। वन मंत्री ने अपनी ओर से अफसरों को क्लीन चिट दी। उनका मानना हंै कि उनके अफसर बेहतर काम कर रहे हैं। महेश गागड़ा रमन मंत्रिमंडल के पहले ऐसे मंत्री है जिन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की क