Posts

Showing posts from 2020

मुख्यमंत्री बघेल के दो वर्ष

Image
-  दिवाकर मुक्तिबोध मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को दो वर्ष पूर्ण हो गए। 17 दिसम्बर 2018 को प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस सत्तारूढ़ हुई तथा प्रदेश एक नयी राह पर चल पडा जो तरह-तरह की चुनौतियों एवं जन अपेक्षाओं से भरा था। नयी सत्ता के मार्ग पर कांटे ही कांटे बिछे हुए थे। सरकार के सामने पहली चुनौती थी चुनावी घोषणा पत्र में जनता से किए गए वायदों को पूर्ण करना। दूसरी चुनौती थी उस नौकरशाही को दुरुस्त करना जिस पर पन्द्रह वर्षों के भाजपा शासन में भगवा रंग पूरी तरह चढा हुआ था। तीसरी चुनौती थी भ्रष्ट कार्यों का परीक्षण, जांच पडताल व भ्रष्ट अफसरों का सार्वजनिकीकरण ताकि जनता उन चेहरों को पहचान सके। नयी सरकार ने इन तीनों मोर्चों पर ताबडतोड कार्रवाई शुरु की। चूंकि किसानों की कर्ज माफी सहित कुछ संकल्पों को दस दिनों के भीतर पूरा करना था, इसलिए इसे प्राथमिकता दी गई। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने खजाना खाली कर दिया था और ऐसी हालत में शासन पर राज्य के 16 लाख 65 हजार किसानों को धान के समर्थन मूल्य अठारह सौ रुपये में करीब सात सौ रूपए प्रति क्विंटल की वृद्धि के साथ भुगतान क

बड़े भाई साहब

Image
- दिवाकर मुक्तिबोध तीन दिसंबर को देशबन्धु परिसर में दोपहर के वक्त ललित सुरजन जी का अंतिम दर्शन मेरे लिए किसी देव-दर्शन से कम नहीं था। काँच से घिरे ताबूत में उनकी मृत देह रखी हुई थी। उन्हें गुजरे करीब बीस घंटे हो चुके थे लेकिन शांत चेहरे पर वैसी ही ताजगी थी जिसे मैं बरसों से देखता आ रहा था। कुछ पल मैं उनके ताबूत के पास खडा रहा। एकटक उन्हें देखते। मन में एक लहर सी उठी - शायद बोल पडेंगे - दिवाकर , कैसे हो। पर नहीं। वे चले गए थे। एकाएक। अपने पीछे एक विराट शून्य छोड़कर। मुझे इस बात का सख्त अफसोस है कि मैं उनसे लम्बे समय से नहीं मिल पाया। कोरोना ने दूरी बढा रखी थी और जब वाट्सएप पर बीमारी की खबर मिली तो वे विशेष विमान से दिल्ली रवाना होने की तैयारी में थे। फिर मैसेज आया कि वे अस्थि रोग से पीड़ित हैं जिसके इलाज में काफी समय लगेगा। अतः मित्रों से दूर रहेंगे पर फोन पर संदेश व जरूरी होने पर बातचीत होती रहेगी। वे अस्पताल में भरती हुए। मैंने चिंता व्यक्त की, जल्दी स्वस्थ होने शुभकामनाएं दीं। प्रत्युत्तर में उन्होंने आभार जताया। इसके बाद कोई  संवाद नहीं हो सका। दरअसल मैं उनका दोस्त नहीं था ,अनुज था। स

कुछ यादें कुछ बातें -12

Image
कवि-पत्रकार मित्र सुधीर सक्सेना पर संस्मरण की इस कड़ी के साथ ही 'कुछ यादें कुछ बातें' शृंखला पर अल्प विराम। इसी शीर्षक से कुछ और यादें जो प्रदीर्घ हैं, कुछ ठहरकर फ़ेसबुक पर नमूदार होंगी। समापन कड़ी के साथ पत्रकारिता की यादों के इस सफ़र में मुझे सबसे अच्छी बात यह लगी कि मित्रों ने प्रतिक्रिया में अपनी यादें साझा की, सभी को दिल से याद किया, आदरांजलि दी। मेरा मक़सद पूरा हुआ। तो फिर मिलते हैं कुछ समय बाद। शुक्रिया  ________________________________ सुधीर सक्सेना --------------------- -दिवाकर मुक्तिबोध सुधीर सक्सेना, एक ऐसा कवि पत्रकार जो इस बात से बेचैन है कि साहित्यिक बिरादरी उन्हें साहित्यकार नहीं मानती तथा पत्रकार खालिस पत्रकार का दर्जा नहीं देते। एक लेखक - पत्रकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक है। सुधीर ने मन की इस पीड़ा को कहीं व्यक्त किया था। चूंकि ऐसी कोई बातचीत मेरे सामने या मुझसे नहीं हुई इसलिए कह नहीं सकता इसमें कितनी सत्यता है लेकिन यदि वह सच है तो क्या सुधीर का यह क्षणिक असंतोष था जो अनायास बाहर फूट पड़ा? अपनी पहचान को लेकर वे इतने उद्वेलित क्यों हुए? उन्हें इस बात का मलाल क्य

कुछ यादें कुछ बातें - 11 "बसंत दीवान"

- दिवाकर मुक्तिबोध 19-3-1 बसंत दीवान जी पर मैं क्या लिखूँ । इसी रविवार , 18 को जब समीर का फ़ोन आया , मेरा मन कही और गुथा हुआ था। दरअसल टीवी पर टाइगर दहाड़ रहा था और मैं बकवास सी पिक्चर होने के बावजूद उसे देख रहा था। फ़िल्मों में मेरी खासी दिलचस्पी है और ख़राब फ़िल्मे भी पूरी देखने की कोशिश करता हूँ। अत: समीर की बातें सुनने के बाद मै यह नहीं कह पाया कि दीवानजी से मेरी गहरी जान पहचान नहीं थी और न ही मैंने उनके साथ कोई ख़ास वक़्त बिताया था। रोज़ाना साथ में उठना बैठना भी नहीं था, इसलिए घटनाओं से गुज़रने का भी प्रश्न नहीं । लिहाज़ा उनके बारे में, उनकी यादों को लेकर क्या लिख सकता हूँ ? लेकिन यह बात नहीं कह पाया समीर से। समीर ने कहा- भैया, परितोष जी के संस्मरण में आपका ज़िक्र आया है। पिताजी आशु कविताओं, तुकबंदियों , उनके लेख व मित्रों की यादों की तैयार हो रही किताब में मुझे आपका भी लिखा चाहिए। आप लिखिए। दिमाग़ ' टाइगर ज़िंदा है ' में उलझा हुआ था इसलिए बातें जल्दी से जल्दी समाप्त करने के चक्कर में मैंने समीर से कहा - हाँ ठीक है , लिख दूँगा। लेकिन अब सवाल है लिखूँ तो क्या लिखूँ ? सारगर्

कुछ यादें कुछ बातें - 10: तेज़िंदर गगन

- दिवाकर मुक्तिबोध   *************************** हेलो, उधर से ठहाका गूंजा। जवाब में इधर से भी जोरदार। मोबाइल पर एक हेलो ने कम से कम दो मिनट तक दो दोस्तों को कुछ भी बोलने से रोक दिया। केवल हँसी की फुलझड़ियाँ छूटती रहीं। जब हँसते-हँसते मन भर गया तो बातचीत शुरू हुई । कहाँ हो , कैसे हो, क्या चल रहा है। इत्यादि -इत्यादि । प्रेम की बातें , उलाहने की बातें, लिखाई-पढ़ाई की बातें। वो दोस्त अब इस दुनिया में नहीं है पर उसकी वह हँसी, वे ठहाके और वह दमकता चेहरा आँखों के सामने रह -रह कर आता है और खिलखिलाने के बाद पूछता है - ' यार भाई कैसे हो।' नाम है तेज़िंदर गगन। प्रख्यात उपन्यासकार , कथाकार ,कवि व पत्रकार । आकाशवाणी व दूरदर्शन का एक ऐसा मस्तमौला अधिकारी जिसने नौकरी के सिलसिले में देश के तमाम बड़े शहरों की ख़ाक छानी और अंतत: अपने घर-शहर रायपुर में आकर रिटायर हुआ। तब मुलाकातों व बातचीत का दौर तेज़ हुआ और जैसा कि मैंने कहा मोबाइल पर हमारी बातचीत पुरज़ोर ठहाकों के बाद शुरू होती थी। दोस्तों में केवल तेज़िंदर ही ऐसे थे जिनकी ज़िंदादिली जीवन में अनोखा आनंद भर देती थी। नतीजतन मोबाइल पर हो या आमने

कुछ यादें कुछ बातें- 7

सुशील त्रिपाठी:  बात कहां से शुरू करें ? कोई सिरा पकड़ में नहीं आ रहा। बहुत सोचा काफी माथापच्ची की। अतीत में कई डुबकियां लगाई। कई सिरे तलाशे। लेकिन हर सिरे को दूसरा खारिज करता चला गया। थक-हार कर सोचा, दिमाग खपाने से मतलब नही। कागज कलम एक तरफ रखें और चुपचाप आराम फरमाएं। लेकिन क्या ऐसा संभव है? मन में कहां शांति? किस कदर बेचैनी होती है इसे हर शब्दकार बेहतर जानता-समझता है। सो शांति तभी मिलेगी, जब किसी एक सिरे को जबरिया पकड़कर लिखना शुरू कर दें। किन्तु यह भी क्या कम मुश्किल है। बात फिर घूम फिरकर वहीं आ जाती है, शुरूआत बढ़िया होनी चाहिए, तसल्लीबख्श होनी चाहिए। लिहाजा दिमाग के घोडेÞ पूर्ववत दौड़ते रहे और उस पर सवार सैनिक गर्दन से लिपटा पड़ा रहा, सोच में डूबा हुआ, थका-हारा। एक दिन एकाएक ख्याल आया सुशील त्रिपाठी से शुरूआत की जाए। उत्तर प्रदेश के इस प्रतिभाशाली पत्रकार की मौत की खबर स्तब्धकारी थी। कुल जमा लगभग 30 वर्षों के परिचय में मेरी उनसे केवल दो बार मुलाकात हुई थी। 1980 में उस समय जब मैं देशबंधु की ओर से एडवांस जर्नलिज्म का वर्कशाप अटैंड करने बनारस गया था। 15 दिन बीएचयू के गेस्ट हाऊस में रहा और

कुछ यादें कुछ बातें - 6

रामाश्रय   उपाध्याय   :   जन्म   2   अगस्त   1917 ।   ग्राम   अंगरा ,   मोगपुर   ,   बिहार।   संपादन -   लोकमत   नागपुर।   नवप्रभात   भोपाल।   देशबंधु   रायपुर।   निधन   -5   फ़रवरी   2005   रायपुर। पंडित रामाश्रय उपाध्याय उर्फ़ वक्रतुंड के करीब साढ़े तीन दशक के सम्पूर्ण लेखन से गुज़रना पत्रकारिता के तीर्थ-स्थलों में हवन-पूजन के बीच से गुज़रने की तरह है।वे जितने चतुर और काइयाँस्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, उतने ही सजग और सतर्क पत्रकार भी। ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने के लिए वे अलग अंदाज में पुलिस स्टेशनों और सरकारी इमारतों पर तिरंगा फहराकर लापताहोते रहे। कभी पकड़ में नहीं आए। उसी तरह आज़ादी के बाद भी लेखन के जरिए छापामार लडाई लड़ते रहे, बिना शिनाख्त के। रामाश्रय उपाध्याय के नाम से नहीं ' वक्रतुंड ' नाम से।  ( उपाध्याय जी किताब 'एक दिन की बात' में राजनारायण मिश्र की भूमिका का छोटा सा अंश) ---------------------------- दिवाकर मुक्तिबोध  रामाश्रय उपाध्याय : संस्मरणों की इस शृंखला में पंडित रामाश्रय जी के संबंध में मैंने सोचा नहीं था कि कुछ लिख पाऊँगा किंतु मित्रों का आग्रह

कुछ यादें कुछ बातें - 5

गोविंद लाल वोरा 1932 में नागौर , राजस्थान में जन्में गोविंद लाल वोरा जी ने मात्र 18 वर्ष का उम्र में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपने करियर की शुरूआत की। प्रारंभ में नवभारत नागपुर के लिए ख़बरें लिखने के अलावा बाद के समय में वोरा जी अनेक दैनिकों मसलन हिंदुस्तान टाइम्स, नवभारत टाइम्स,द स्टेट्समैन , इलसट्रेटेड वीकली, टेलीग्राफ़ , जयहिंद आदि के लिए काम करते रहे। 1959 में जब रायपुर से नवभारत का प्रकाशन शुरू हुआ, वे इसके संपादक नियुक्त हुए। 1984 में उनके स्वामित्व में रायपुर से एक नए समाचार पत्र अमृत संदेश प्रारंभ हुआ। करीब सात दशक की पत्रकारिता में वोरा जी सामाजिक , राजनीतिक व शैक्षणिक क्षेत्रों में भी सक्रिय रहे। बक़ौल परितोष चक्रवर्ती वे मानते थे कि पत्रकारिता में दो रास्ते स्पष्ट हैं-एक निर्भीक रहते हुए स्वयं को जोखिम में डालकर पत्रकारिता और दूसरा चाटुकारिता की पत्रकारिता। वोरा जी ने ताउम्र पहिला रास्ता अपनाया। छत्तीसगढ में पत्रकारिता को शैक्षणिक पाठ्यक्रम के रूप में स्थापित करने का बहुत कुछ श्रेय वोरा जी को है। -------------- -------------- -------------- - दिवाकर मुक्तिबोध ___________

कुछ यादें कुछ बातें-4

बबन प्रसाद मिश्र  : देश में आपातकाल के ठीक पूर्व जिन अखबारों की रातों-रात प्रसार संख्या व पठनीयता बढ़ी, उनमें रायपुर से प्रकाशित युगधर्म भी था। एक ख़ास विचारधारा का अखबार। तब शहर में नवभारत व देशबंधु की जोरदार पकड़ के बावजूद उस विशेष कालखंड में युगधर्म की अधिक माँग रहती थी। लेकिन इसे आपातकाल का शिकार होना पड़ा। इसके संपादक थे बबन प्रसाद मिश्र। अपनी किताब 'मैं और मेरी पत्रकारिता ' में उन्होंने लिखा है- " अतीत पर हँसना और रोना, वर्तमान के प्रति संतोष-असंतोष और भविष्य प्रति भाग्यवादी आशा के हिंडोले में झूमता नाज़ुक मन, जहॉं जैसी भी स्नेहिल छाया मिलती है, ठिठक जाता है। मेरे जीवन का आकाश वैद्य गुरूदत्त के उपन्यास ' पथिक ' ने बनाया था। उस पथिक के काल्पनिक नायक के चरण रज को मस्तक अभिषेक को रोली मानकर अपनी आत्मकथा के माध्यम से वह कहने की कोशिश की है जो अंतर्मन की संचित निधि है और एक मस्त की मस्ती है जो अपनों के बीच थोडी-थोडी बाँटकर दुनिया से गुज़र जाना चाहता है।" _____________ _____________ _____________ यादों में बबनजी -------------------- - दिवाकर मुक्तिबोध पहले सर्