बघेल खींचेंगे नई लकीर ?

- दिवाकर मुक्तिबोध एक छोटी सी खबर है लेकिन है महत्वपूर्ण । चंद रोज़ पूर्व छत्तीसगढ विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके सरकारी आवास में मुलाक़ात की। यह मुलाक़ात दंतेवाड़ा में नक्सली हिंसा में मारे गए भाजपा विधायक भीमा मंडावी के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने व सुरक्षा देने से संबंधित थी। स्वाभाविकत: मुख्यमंत्री ने गर्मजोशी से उनका स्वागत कियाऔर बहुत सहज भाव से तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए। भाजपा नेताओं ने स्वर्गीय भीमा मंडावी के परिवार के प्रति अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए कांग्रेसी मुख्यमंत्री से निवेदन करने में कोई संकोच नहीं किया। ऐसा पहले भी होता रहा है। 15 वर्षों तक भाजपा शासनकाल में राज्य के मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह ने अपने पूर्ववर्ती व अब छत्तीसगढ जनता कांग्रेस के संरक्षक अजीत जोगी को इलाज के लिए सरकारी आर्थिक मदद व अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मानवीय वव्यक्तिगत संबंधों के आधार पर राजनेता एक -दूसरे की सहायता करते रहे हैं। यह क...