Posts

Showing posts from November, 2025

अमित शाह और छत्तीसगढ़

Image
- दिवाकर मुक्तिबोध अमित शाह केन्द्र सरकार के ऐसे पहले गृह मंत्री हैं जो हर चार-पांच महीनों में छत्तीसगढ का फेरा लगाते हैं. उनके पहले केन्द्र में किसी भी राजनीतिक पार्टी की सरकार रही हो , किसी भी गृह मंत्री को इतनी फुर्सत नहीं मिलती थी कि वे छत्तीसगढ जैसे छोटे प्रदेश का दर्जनों बार दौरा करें. अभी हाल ही में बस्तर दशहरा उत्सव में शामिल होने के लिए अमित शाह रायपुर आए. यद्यपि भाजपा शासित एक छोटे विकासशील राज्य के प्रति गृह मंत्री का इतना प्रेम चकित करता है और यह सुखद भी है लेकिन इसके बावजूद शासन के स्तर पर राज्य की जो दुरावस्था है वह चिंतनीय है तथा यह सोचने के लिए बाध्य करती है कि गृह मंत्री का प्रवास और आला अफसरों के साथ बैठकें सिर्फ एक खास उद्देश्य की पूर्ति से अधिक कुछ नहीं हैं जबकि बीते ढाई दशक से प्रदेश में वैसी ही परिस्थितियां कायम हैं जो समन्वित विकास के मार्ग को अवरूद्ध करती रही हैं. इनमें प्रमुख हैं सामंती मिजाज की अनियंत्रित नौकरशाही, उसमें व्याप्त भ्रष्टाचार तथा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की सरकार व संगठन में उपेक्षा. यद्यपि यह सुखद है कि सरकार की कमान सीधे सरल त...