कुछ यादें, कुछ बातें - 26
- दिवाकर मुक्तिबोध ----------------------- मेरे समकालीन व बाद की पीढी के छत्तीसगढ़ के अनेक ऐसे पत्रकार हैं जिन्होंने पत्रकारिता इस प्रदेश में रहते हुए प्रारंभ की लेकिन बाद में राज्य से बाहर चले गए व ख्यातनाम हुए। जो नाम मुझे याद आते हैं और जिनके साथ मेरा अनियमित सम्पर्क रहा है, उनमें प्रमुख हैं दीपक पाचपोर, निधीश त्यागी, सुदीप ठाकुर ,विनोद वर्मा, विजय कांत दीक्षित , शुभ्रांशु चौधरी ,महेश परिमल आदि आदि। संयोगवश ये सभी अलग-अलग समय में ललित सुरजन जी की पत्रकारिता पाठशाला यानी देशबंधु से निकले छात्र हैं। देशबंधु में कुछ महीने या कुछ वर्ष काम करने के बाद वे नये आकाश की तलाश में राज्य से बाहर निकले तथा जिन-जिन राष्ट्रीय अखबारों व मीडिया संस्थानों में रहे ,उन्होंने पत्रकारिता में अपना व छत्तीसगढ़ का मान बढाया। एक नाम और है, मेरे समकालीन जगदीश उपासने का। जहां तक मैं जानता हूं, उन्होंने रायपुर से प्रकाशित हिंदुत्ववादी विचारधारा के अखबार दैनिक युगधर्म से पत्रकारिता की शुरुआत की। बतौर पत्रकार मैं उन्हें जानता था पर कोई खास मुलाकात नहीं थी। आत्मिक परिचय का दायरा इसलिए भी आगे नहीं बढ पाया क्योंकि जगद...